ज्यादातर भारतीय जानते हैं कि अमेरिका में भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति चुनी जा चुकी हैं। कुछ को यह भी पता होगा कि अमेरिका में 1% लोग भारतीय मूल के हैं, लेकिन वहां की राजनीति में इनका खास प्रभाव है। अमेरिका में भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने 13 स्टेट असेंबली में 20 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। ये सीटें उन चार सीटों से अलग हैं, जो भारतीय मूल के लोगों ने संसद के चुनाव में जीती हैं। न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के चुनाव में पहली बार भारतीय मूल के लोगों ने चार सीटें जीती हैं। यह 50 राज्यों की किसी भी असेंबली में भारतीयों की पहली बार सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारतवंशियों ने न्यूजर्सी, कनेक्टिकट और नॉर्थ कैरोलिना में दो-दो सीटें और अन्य राज्यों में एक-एक सीट जीती हैं। जीते हुए इन 20 प्रत्याशियों में सिर्फ तीन ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी से हैं। फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी भी शामिल बाकी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं। स्टेट असेंबली चुनाव जीतने वाले भारतवंशियों में फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी भी शामिल हैं। कैलिफोर्निया में भारतवंशी अमी बे...